-प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत कराई जाएगी इंटर्नशिप
– 20 हजार रुपए प्रतिमाह मिलेगा स्टायपेंड
ग्वालियर, 13 मई। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण संचालनालय द्वारा बीई सिविल या आर्किटेक्चर में पढाई कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए 2 माह की समर वोकेशनल इंटर्नशिप करने का अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत चयनित छात्रों को इंटर्नशिप के लिए संबंधित जिले की जनपद पंचायतों में भेजा जाएगा और इन्हें 20 हजार रुपए प्रतिमाह स्टायपेंड भी दिया जाएगा। जिले के बीई एवं आर्किटेक्चर के विद्यार्थियों को समर इंटर्नशिप करने का सुनहरा अवसर है।
समर इंटर्नशिप 2025 के लिए बी प्लानिंग, बी आर्क, एम प्लान, एम आर्क, बोटेक और बीई सिविल के छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई निर्धारित है। चयनित विद्यार्थियों को ऑफर की सूचना 26 मई तक दी जाएगी और 2 जून को भोपाल में ओरिएंटेशन आयोजित होगा। जिला और ब्लॉक मुख्यालय पर रिपोर्टिंग की तिथि 3 जून रहेगी। इंटर्नशिप की अंतिम अवधि 31 जुलाई तक होगी और इसकी कुल अवधि 60 दिन की होगी। जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार ने जिले के इंजीनियरिंग कॉलेजों के प्राचार्यों से अपने संस्थान के विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन कराने के लिए कहा है। विस्तृत जानकारी के लिए जिला पंचायत कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।