नवीन शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ की तैयारियों हेतु बैठक 27 को

-कम्यूनिटी हॉल मेला परिसर भिण्ड में आयोजित होगी बैठक

भिण्ड, 26 मार्च। जिले में संचालित समस्त अशासकीय प्रामावि, हाईस्कूल, हायर सेकेण्ड्री स्कूलों के संचालक/ प्राचार्यों की बैठक का आयोजन स्थान कम्यूनिटी हॉल मेला परिसर भिण्ड में 27 मार्च को दोपहर 2 बजे पर किया जा रहा है। यह बैठक एक अप्रैल से शुरू होने जा रहे नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 के प्रारंभ की तैयारियों हेतु जिले के समस्त अशासकीय शालाओं द्वारा फीस वृद्धी तथा शासन द्वारा निर्धारित किताबों, गणवेश आदि के संबंध में आयोजित की जा रही है।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने निर्देशित कर कहा है कि बैठक में जिले के समस्त अशासकीय प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल तथा हायर सेकेण्ड्री स्कूल के संचालक/ प्राचार्यों से अनिवार्य रूप से निर्धारित समय पर उपस्थित हों।