जवासा में शिक्षकों का विदाई समारोह आयोजित

भिण्ड, 25 मार्च। शामाव मडैय़ा जनशिक्षा केन्द्र शा. उमावि जवासा में पुष्पा यादव प्राथमिक शिक्षक एवं रामजीलाल यादव प्रयोगशाला सहायक का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रमेश बाबू शर्मा एवं संकुल प्राचार्य राजीव शर्मा व पूर्व प्राचार्य राम भरत पोरसिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत शिक्षक रामअवतार उपाध्याय ने किया। सेवानिवृत शिक्षकों का स्वागत प्रभारी प्रधानाध्यापक राकेश सिंह भदौरिया व शिक्षक राममहेश शर्मा, माध्यमिक शिक्षक शिवदयाल झा, शिक्षक प्रबल प्रताप त्रिपाठी, माध्यमिक शिक्षक सुधीर यादव, हरिशंकर बरुआ, हरिप्रकाश जयपुरिया, गणक श्याम चौरसिया, प्राथमिक शिक्षक सुरेश यादव, शशि उपाध्याय, संजुला मौर्य, अतिथि शिक्षक नितेश पाण्डे, सेवानिवृत शिक्षक बनवारी लाल एवं उपस्थित समस्त शिक्षकों द्वारा किया गया।