लहार थाने में व्यापारियों की बैठक आयोजित

भिण्ड 01 मार्च:- पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन में एसडीओपी लहार प्रवीण त्रिपाठी के मार्गदर्शन में लहार थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा, लहार नप सीएमओ रामशंकर शर्मा द्वारा थाना लहार में व्यापारियों की बैठक आहूत की गई।
बैठक में व्यापारियों व पुलिस की कस्बा लहार में अपराधिक तत्वों पर सतत निगरानी हेतु सीसीटीवी लगाने पर सहमति बनी। इस दौरान थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने बताया कि पुलिस व प्रशासन ने व्यापारियों को सीसीटीवी लगे होने के फायदे बताए और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान व्यापारियों द्वारा अपने अपन प्रतिष्ठानों पर रोड को कवर करते हुए अच्छी क्वालिटी के कैमरे लगाए जाएंगे। बैठक में नगर के व्यापारीगण प्रमुख रूप से मौजूद रहे।