शाउमावि किशूपुरा में जनशिक्षा केन्द्र स्तरीय शैक्षिक संवाद का आयोजन

भिण्ड, 29 सितम्बर। शासन के निर्देशानुसार अटेर विकास खण्ड के संकुल केन्द्र किशूपुरा में जनशिक्षा केन्द्र पर शैक्षिक संवाद का आयोजन प्राचार्य शैलेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा किया गया। मां सरस्वती के पूजन, वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, तत्पश्चात प्रतिभागियों का परिचय दिया गया।
जिसमें बीएसी अटेर धर्मेश चतुर्वेदी, जनशिक्षक राधेश्याम शर्मा एवं उमेश पाठक ने समस्त प्रतिभागियों को संबोधित किया। शैक्षिक संवाद एफएलएन कक्षा एक व दो को पढाने वाले शिक्षकों के लिए आयोजित किया गया। एमटी निखिल मिश्रा एवं प्रहलाद कुशवाहा द्वारा शैक्षिक संवाद में विद्यालय और कक्षा परिप्रेक्ष्य से जुड़े अनुभवों पर चर्चा की गई। सभी प्रतिभागियों को अपने अनुभवों को साझा करने के समान अवसर प्रदान किए गए। जनशिक्षक राधेश्याम शर्मा द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग का उद्देश्य से प्रतिभागियों को परिचित कराया गया। शिक्षण प्रोफेशनल डेवलपमेंट को बढा़वा देना है। कक्षा एक से आठवी के शिक्षक एक पीयर कम्यूनिटी का हिस्सा बनकर अपने अनुभव साझा करके एक-दूसरे से सीखेंगे, जिससे छात्रों के विकास में सुधार होगा। प्रत्येक शिक्षक इससे लाभान्वित हो जिससे छात्रों के लिए प्रत्येक कक्षा में सीखने के लिए एक रोचक सक्रिय और आनंदमयी बातावरण का निर्माण किया जा सके। शिक्षक संदर्शिका का उपयोग कर पाठयोजना अनुसार बहुकक्षा शिक्षण कार्य एवं मिशन अंकुर पर चर्चा की गई।