सेवा सहकारी समिति धनोली के सचिव ने किसान के साथ की धोखाधड़ी

खाद देने के नाम पर सचिव ने धोखे से लगवाया अंगूठा, किसान ने की एसडीएम से शिकायत

भिण्ड, 15 अक्टूबर। प्रदेशभर में किसान डीएपी-यूरिया खाद के संकट से कैसे गुजर रहा है ये बात किसी से भी छिपी नहीं है, रात-रातभर जागकर खाद के लिए किसान लाइन में लगते हैं तब जाकर बड़ी मुश्किल से किसानों को खाद की कुछ बोरियां मिल पा रही हैं।
भिण्ड जिले में खाद के हालात तो बाद से बदतर हैं, किसानों को खाद के लिए चक्काजाम तक करना पड़ रहा है, वहीं कालाबाजारी की खबरें भी मिलती रही हैं। अभी हाल ही में खाद की लूट और कालाबाजारी को लेकर कार्रवाई की गई थी लेकिन अब मामला सहकारी समिति के सचिव द्वारा किसान से धोखे से केसीसी पर अंगूठा लगवाने का है। मामला मेहगांव क्षेत्र के सेवा सहकारी समिति ग्राम धनोली का है, जहां पदस्थ सहकारी सचिव जहान सिंह भदौरिया ने ग्राम देवरा निवासी किसान रामप्रकाश नारौलिया से खाद देने के नाम पर धोखे से केसीसी पर अंगूठा लगवा लिया और किसान को खाद भी नहीं दिया किसान रामप्रकाश नारौलिया चार-पांच दिन तक खाद के लिए परेशान घूमता रहा, सहकारी समिति सचिव जहान सिंह के दरवाजे पर पड़ा रहा, लेकिन सचिव किसान को घुमाता रहा, परेशान होकर किसान ने एसडीएम से मदद की गुहार लगाई।

खाद लेने गया किसान तब चला धोखाधड़ी का पता

किसान रामप्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि खाता नं.678115007888 जो कि मुझ प्रार्थी रामप्रकाश पुत्र चुन्नीलाल शर्मा निवासी देवरा तहसील मेहगांव के नाम से संचालित है, जिस पर किसान द्वारा खाद उठाने के लिए केसीसी बनवाई गई। उक्त केसीसी पर सोसाइटी सचिव जहान सिंह भदौरिया द्वारा मुझसे एक अक्टूबर 2021 को यूरिया खाद के लिए और 12 अक्टूबर 2021 को डीएपी खाद के लिए मुझसे कागजों पर अंगूठा लगवा लिया और मुझसे कहा कि खाद आते ही आपको खाद दे दिया जाएगा। मैं सचिव के भरोसे रहा लेकिन जब गांव के लोग मेहगांव से खाद लेकर आए तो मुझे जानकारी लगी कि खाद मिलने लगा है, जब मैं खाद लेने मेहगांव गल्ला मण्डी गया और वहां लाइन में लगकर जब काउंटर पर पहुंचा तो कर्मचारियों ने मेरे कागज देखकर कहा कि आप तो खाद ले जा चुके हो जबकि मैं मुझे खाद मिला ही नहीं था, जब मैंने सचिव जहान सिंह से खाद निकल जाने के संबंध में पूछा तो उसने कहा दे देंगे। सेकेट्री द्वारा मेरे साथ की गौ धोखाधड़ी के खिलाफ मैंने एसडीएम को आवेदन दिया है।

सचिव पर पूर्व में भी हो चुके हैं अपराध पंजीबद्ध

सूत्रों की जानकारी के अनुसार सहकारी सचिव जहान सिंह भदौरिया पर पूर्व में भी धारा 376, 341, 294, 505बी, 34 और एससी/एसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्घ हो चुके हैं और पूर्व में भी धोखाधड़ी का आरोप लग चुका है, अगर यह सत्य है तो इससे प्रतीत होता है कि सहकारी सचिव अपराधी किस्म का व्यक्ति है, ऐसे लोगों को विभाग से पृथक करना चाहिए और उक्त किसान के साथ हुई धोखाधड़ी की निष्पक्ष जांच कर सचिव पर 420 की कार्रवाई की जानी चाहिए।

इनका कहना है-

किसान रामप्रकाशका शिकायती आवेदन प्राप्त हुआ है, हम उसकी जांच करा रहे हैं, संबंधित सचिव जांच में दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
केवी विवेक, एसडीएम मेहगांव
समिति प्रबंधक को पत्र भेजकर तीन दिवस के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है, उनका जबाब आने पर और किसान की शिकायत पर जांच करेंगे, अगर तथ्य सही पाए गए तो समिति प्रबंधक पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
कृष्ण मुरारी मौर्य, शाखा प्रबंधक मेहगांव