नवरात्रि के अवसर पर हुआ जैन गरबा-डांडियां कार्यक्रम

विधायक संजीव सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया शुभारंभ

भिण्ड, 13 अक्टूबर। नवरात्रि के अवसर पर जैन गरबा-डांडियां कार्यक्रम का आयोजन जैन गरबा डांडियां ग्रुप द्वारा कीर्तिस्तंभ परिसर में मंगलवार-बुधवार को शाम छह बजे से 9.30 बजे तक किया गया। जिसमें मंगलवार को डांडियां कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक संजीव सिंह कुशवाह, शैलेश सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सीईओ जेके जैन, गीता जैन, डॉ. शालिनी जैन, प्रीति जैन, सुनील जैन, संजीव बल्लू जैन, कमलेश जैन तांतरी, धर्मेनद्र जैन, कोमल जैन आदि मंच पर आसीन थे। कार्यक्रम का संचालन मनोज जैन एवं कैरियोग्राफी संजू शर्मा एवं जजकेट प्रेक्षा जैन आदि ने किया।

डांडिया-गरबा कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विधायक संजीव सिंह कुशवाह

जैन गरबा डांडियां कार्यक्रम की तैयारियां विगत पांच दिनों से चल रही थीं, जिसमें लगभग 160 प्रतिभागियों ने भाग लेकर मंगलवार की शाम लहंगा चुनरी पहनकर गरबा एवं डांडियां की प्रस्तुति की। बुधवार की शाम को फायनल हुआ। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जैन डांडियां ग्रुप एवं गुरूसेवा संगठन, चन्द्रप्रभु महिला मण्डल, मित्र मण्डल के आभा जैन, रेखा जैन, सीमा जैन, रानी जैन, मनोज जैन, बॉबी जैन, अभिषेक जैन, सोनल जैन, रोहित जैन, अंशुल जैन, सोरभ जैन, ओम जैन, शुभम् जैन, नीरज जैन, शैलेन्द्र जैन आदि लोग उपस्थित थे।