खाद की किल्लत पर किसान की बात सुन बौखलाए मंत्री जी

राज्यमंत्री बोले- हट, तू राष्ट्रपति है क्या, तमीज नहीं है

भिण्ड, 13 अक्टूबर। शिवराज के मंत्री ओपीएस भदौरिया किसान की बात सुन आग-बबूला हो गए और उसे भीड़ में ही फटकारते हुए खरी-खोटी सुनाने लगे। राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया से किसान ने खाद वितरण में जातिवाद और मंत्री समर्थकों को ही खाद आसानी से उपलब्ध होने को लेकर सवाल किया था, बस इसी बात पर मंत्री जी भड़क गए।
ज्ञातव्य रहे कि इस समय रबी फसल का सीजन चल रहा है, बोवनी के चलते खाद-बीज की मांग बढ़ गई है, जबकि खाद वितरण केन्द्रों पर किसानों की लंबी-लंबी कतारें लगी हैं। किसान डीएपी की किल्लत से जूझ रहे हैं, जिसके चलते बोवनी भी पिछडऩे लगी है. वहीं खाद की समस्या को लेकर सवाल पूछते ही मंत्री की भौहें तन गई, शहरी आवास एवं विकास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मंत्री रासायनिक उर्वरक की किल्लत को लेकर सवाल पूछने पर एक आदमी को बुरी तरह डांट रहे हैं।

किसान से बोले मंत्री…

खुद को किसानों की सरकार बताने वाली शिवराज सरकार में किसान खाद की किल्लत से परेशान हैं, किसानों का विरोध और आक्रोश इन दिनों जगह-जगह जारी है, वहीं सरकार खाद की कमी नहीं होने का दावा कर रही है, भिण्ड जिले में कमी के चलते खाद की लूट हो रही है, इस बीच राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक आम आदमी पर भड़कते दिख रहे हैं और उस पर झल्लाते हुए कह रहे हैं कि तमीज नहीं है तुम राष्ट्रपति हो क्या।

भागवत कथा सुनने पहुंचे थे मंत्री

राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया अपने विधानसभा क्षेत्र सड़ा गांव के पास आजी माता मन्दिर पर चल रही भागवत कथा में शामिल होने मंगलवार शाम को पहुंचे थे, कार्यक्रम से जब वे रवाना हो रहे थे, उस दौरान उनके पास कई किसान पहुंचे और खाद मुहैया कराने की गुहार लगाई। मंत्री उनकी समस्या पर कलेक्टर से फोन पर बात कर थे, इसी दौरान भीड़ में मौजूद किसी शख्स ने उनसे खाद नहीं मिलने की शिकायत कर दी, बस इसी बात पर मंत्री जी आग बबूला हो गए।

किसान के सवाल पर झल्लाए मंत्री

माना जा रहा है कि मेहगांव में खाद वितरण में जातिवाद हावी है और मंत्री के खास लोगों को बिना परेशानी के खाद मुहैया कराई जा रही है, यही सवाल एक किसान ने पूछ लिया तो मंत्री झल्ला गए और कहते नजर आए कि- हट दिखाई नहीं दे रहा है, कलेक्टर से बात कर रहा हूं… तमीज नहीं है… तुम क्या राष्ट्रपति हो… हट… इसके बाद मंत्री मौके से चलते बने।

कांग्रेस ने भाजपा और मंत्री पर कसा तंज

इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस जिला प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज का कहना है कि-खुद को किसानों की सरकार बताने वाली शिवराज सरकार में किसान खाद के लिए परेशान हैं, इस शासन में किसानों को हक की जगह लाठी डंडे और एफआईआर मिल रही है। तमीजदार मंत्री आम आदमी को तमीज सिखा रहे हैं और भाजपा से क्या उम्मीद की जा सकती है।