भिण्ड, 01 अगस्त। राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की 138वीं जयंती के अवसर पर शहर के बस स्टेण्ड तिराहे पर स्थित उनकी प्रतिमा पर गहोई वैश्य सभा के तत्वावधान में तीन अगस्त शनिवार को सुबह आठ बजे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
जानकारी देते हुए सभा के सचिव अंजुम मनोहर एवं कार्यक्रम संयोजक उपाध्यक्ष संतोष लहारिया ने बताया कि इस अवसर पर राष्ट्रकवि की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पौधारोपण किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष मुन्नालाल चपरा करेंगे। बतौर विशिष्ट अतिथि डॉ. विनीत गुप्ता मौजूद रहेंगे। साथ ही गहोई वैश्य सभा के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहेंगे। सभा के कोषाध्यक्ष राकेश कसाव ने सभी स्वजातीय बंधुओं एवं समाजसेवियों से कार्यक्रम में मौजूद रहने का आह्वान किया है।