रामलाला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी को लेकर विहिप एवं बजरंग दल की बैठक आयोजित
भिण्ड, 29 दिसम्बर। मालनपुर खण्ड के सभी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल एवं सम्मानित नागरिक, हिन्दू भाइयों के लिए बडे गर्व का विषय है कि अयोध्या में लगभग 500 वर्ष के बाद श्रीराम मन्दिर बनकर तैयार हो गया है। जिसमें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होने जा रही है। जिसको लेकर ठनेश्वरी बाबा हनुमान मन्दिर मालनपुर में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के संयोजक सतेन्द्र सिंह जाट ने कहा है कि मालनपुर नगर वासियों से मैं अपील करता हूं कि अपने घर पर प्राण प्रतिष्ठा के दिन पांच दीपक जरूर जलाएं, दीपावाली के त्यौहार की तरह बनाया जाए। क्योंकि हम बहुत भाग्यशाली हैं, भगवान श्रीराम का भव्य मन्दिर बनकर तैयार हो गया है और श्रीराम उसमें रामलला विराजमान होंगे। जिसको लेकर मालनपुर खण्ड में दो जनवरी को संत यात्रा निकाली जा रही है। सभी सनातन धर्म को मानने वाले एवं हिन्दू संगठनों, मालनपुर नगर के सभी सम्मानित बंधुओं से अपील है कि संत यात्रा में बढ-चढकर हिस्सा लें। एक जनवरी से 15 जनवरी तक अयोध्या धाम से आए अक्षत एवं पत्रिका को हर घर तक पहुंचाने में सभी हिन्दू भाई बढ-चढकर हिस्सा लें और हर घर में पांच दिए जलाकर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को महोत्सव के रूप में मनाने के लिए सभी को जाग्रत करें। 22 जनवरी 2024 जैसा दिन बार-बार नहीं आएगा। इस दिन के लिए हमारे पूर्वजों ने बहुत लडाई लडी है, हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमारे जीवनकाल में अयोध्या धाम में श्रीराम लला भव्य मन्दिर में बिराजमान हो रहे हैं।
बैठक में प्रखण्ड मंत्री गोहद जागेश्वर भारद्वाज, प्रखण्ड संयोजक गोहद सत्येन्द्र जाट, खण्ड अध्यक्ष बजरंग दल मालनपुर मानवेन्द्र गुर्जर, मातृशक्ति से पिंकी रावत, मालनपुर मोबाइल मीडिया प्रभारी बजरंग दल धीरज गुर्जर, वरिष्ठ कार्यकर्ता संतोष शर्मा, सहखण्ड कार्यवाह लायक गौड, सह मंत्री विशम्बर गौड, भाजपा के मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र गौड, वरिष्ठ कार्यकर्ता जितेन्द्र शर्मा, धर्मवीर सिंह शर्मा, सचिन शर्मा, बाबूजी शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।