‘भारतीय भाषा उत्सव’ के तहत सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित

भिण्ड, 08 दिसम्बर। शा. महाविद्यालय मौ में ‘भारतीय भाषा उत्सव’ के अंतर्गत सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने ‘मेरी मातृभाषा में मेरा हस्ताक्षर अभियान’ के अंतर्गत महाविद्यालय में हस्ताक्षर अभियान चलाया, जिसमें 29 विद्यार्थियों ने हिन्दी मे हस्ताक्षर किए। इसके साथ ही मातृभाषा के महत्व पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें दिशा यादव ने प्रथम, राजू मांझी ने द्वितीय और कृष्णा गौड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता पाठ प्रतियोगिता में हर्ष शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कुणाल शिवहरे द्वितीय स्थान पर रहे।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. हरिशंकर सिंह कंसाना ने कहा कि हमारे देश में भाषाई विविधता का अपना एक इतिहास है और इसके प्रति हमें गौरव की भावना का अनुभव होना चाहिए। सभी भाषाएं हम सभी भारतीयों के लिए समान महत्व रखती है और एकता की भावना को बनाए रखती हैं। आज संपूर्ण भारतवर्ष को एकीकृत करना है तो हिन्दी भाषा के साथ-साथ त्रिभाषा सूत्र पर भी हमें कार्य करना होगा, एक दूसरे के क्षेत्र की भाषाओं के अभिवादन, मुख्य संकेतात्मक शब्दों को समझना होगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विकास कुमार ने एवं डॉ. देशराज सिंह ने स्टाफ और विद्यार्थियों का आभार प्रकट किया।