भिण्ड, 25 मई। मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 अंर्तगत प्रगति कम रहने पर कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने नाराजगी जाहिर करते सहकारी बैंक की 13 शाखाओं के ब्रांच मैनेजरों को नोटिस जारी कर तीन दिवस में प्रगति लाने निर्देश दिए हैं। अन्यथा उनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।
सहायक यंत्री एमपीईबी भिण्ड शहरी का सात दिवस का वेतन रोका
भिण्ड। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने मुख्यतमंत्री जनसेवा अभियान 2 के क्रियान्वयन हेतु जारी निर्देश/ शासन निर्देश के परिप्रेक्ष्यय में गत 22 मई को वर्चुअल बैठक ली। बैठक में समीक्षा के दौरान पाया गया कि सहायक यंत्री एमपीईबी भिण्ड शहरी नीतेश कुमार द्वारा सीएम हैल्पलाईन पर लंबित शिकायतों के निराकरण में रुचि नहीं ली और संतोषजनक जवाब नहीं दिया, जिस कारण कार्य नहीं तो वेतन नहीं के आधार पर माह मई 2023 का वेतन जो जून 2023 में देय होगा से सात दिवस का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए।