मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के कार्य में लापरवाही बरतने पर पांच अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

भिण्ड, 25 मई। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनसेवा अंतर्गत कार्य में लापरवाही बरतने वाले डीएचओ एवं नोडल अधिकारी सीएम जनसेवा स्वाथ्य विभाग डॉ. आलोक शर्मा, आरएमओ जिला चिकित्सालय एवं नोडल अधिकारी सीएम जनसेवा जिला अस्पताल डॉ. देवेश शर्मा, प्राचार्य आईटीआई भिण्ड योगेश शर्मा, सचिव कृषि उपज मण्डी समिति भिण्ड राकेश यादव एवं मक्षेविविकं भिण्ड के उप महाप्रबंधक शम्स रजा को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घण्टे में जवाब समक्ष में प्रस्तु त करने के निर्देश दिए। समयावधि में जवाब प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में एकी पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने मप्र शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान दो, घटक एक अंतनर्गत विभाग से संबंधित चिन्हित सेवाओं में प्रगति की जानकारी कलेक्टर की यूजर आईडी के माध्यम से फीड की जानी थी। गत 24 मई को उक्त संबंध में मेरे द्वारा आपके विभाग की समीक्षा की गई। आपके विभाग की चिन्हित सेवाओं में से एक-दो सेवा में कोई आवेदन प्राप्तर नहीं हुआ और सेवाओं में प्रगति कम पाई गई। उक्त कृत्य आपके कार्य के प्रति एवं निर्देश के पालन में उदासीनता/ लापरवाही बरती गई।