आरोपियों ने मालनपुर की फैक्ट्री से किया था सामान चोरी
भिण्ड, 16 फरवरी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चोरी, लूट, डकैती, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मालनपुर पुलिस ने फैक्ट्री से माल चोरी करने वाले दो आरोपियों एवं चोरी का माल खरीदने वाले एक कबाड़ी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक गत बुधवार को शिवशक्ति टैंक एवं बेसल्स बेअर हाउस जमुना ऑटो कंपनी प्रालि मालनपुर से कमानी पटे चोरी होने की रिपोर्ट कंपनी मैनेजर अनिल बिरथरे पुत्र देवकीनंदन बिरथरे निवासी 102 कुंदन नगर थाना यूनिवर्सिटी ग्वालियर ने मालनपुर पुलिस थाने में की थी। थाना पुलिस ने धारा 457, 380 भादंवि के तहत अपराध क्र.26/2023 दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया था। जरिए मुखबिर मिली सूचना के आधार पर मालनपुर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक बलवंत सिंह यादव ने पुलिस टीम के साथ आरोपी भीमा उर्फ भीमसेन जाटव पुत्र रामकुमार जाटव निवासी हरिराम पुरा मालनपुर, गोपालनाथ पुत्र नन्नू आदिवासी निवासी खरूरी मुरार तथा लोहा खरीदने वाले कबाड़ी आरोपी अनवर पुत्र इस्माईल खां निवासी रिठौरा कलां को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने करीब डेढ़ दर्जन चोरियां किया जाना कुबूल किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के कमानी पटे तथा लोहे के एंगल एवं पानी के पाइप जब्त किए हैं। इस कार्रवाई में कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक बलवंत सिंह यादव, एएसआई नारायण सिंह धारिया, प्रधान आरक्षक विक्रम सिंह परिहार, आरक्षक नवीन तोमर, आदित्य सिंह गुर्जर, बलराम सिंह, पंकज तोमर, मनीष माझी, सोनू माझी, मंगल सिंह गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।