भिण्ड, 16 फरवरी। विकास खण्ड स्तर पर आयोजित रोजगार मेलो के आयोजन के अंतर्गत सुरक्षा गार्ड के पंजीयन के लिए जिले के सभी विकास खण्डों पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
जिला परियोजना प्रबंधन मप्र डेराग्रा अजीविका मिशन ने बताया कि विकास खण्ड रौन 17 फरवरी को, 20 फरवरी को गोहद में एवं 21 फरवरी को भिण्ड में शिविरों का आयोजन किया गया है। उक्त शिविर जिले के सभी जनपद पंचायत कार्यालयो में लगाए जा रहे है। जिला परियोजना प्रबंधक ने समस्त विकास खण्ड प्रबंधकों को पत्र जारी कर जनपद पंचायत कार्यालय में एक कक्ष उपलब्ध कराते हुए आवश्यक सहयोग करने के लिए कहा है। सुरक्षा गार्ड के पंजीयन के लिए इच्छुक बेरोजगार युवक जो 10वीं, 12वीं पास हो और आयु 21 से 37 वर्ष तथा ऊंचाई 167.5 सेमी रखते हो अपना पंजीयन कराएं।
जब्तशुदा चावल की नीलामी आज
भिण्ड। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जब्तशुदा चावल 63 बोरी में भरे लगभग 30 क्विंटल चावल है, जो की केन्द्रीय भण्डारगृह आईटीआई के सामने रखे हुए है। इच्छुक व्यक्ति/ व्यापारी/ फर्म उक्त चावल को नीलामी में लेना चाहते हैं, वे 17 फरवरी को दोपहर 12 बजे केन्द्रीय भण्डारगृह में उपस्थित होकर चावल का अवलोकन कर नीलामी में भाग ले सकते हैं। नीलामी की कार्रवाई कलेक्टर द्वारा गठित समिति के समक्ष की जाएगी।