कोविड काल में माता-पिता खोने वाले बच्चों को मिले शिक्षा का लाभ

भिण्ड, 16 फरवरी। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक से कहा है कि मार्च 2020 के बाद कोविड काल में अपने माता-पिता दोनों अथवा किसी एक को खोने वाले बच्चों को शिक्षा का लाभ निरंतर प्राप्त हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि आयोग के सत्यापन के समय अप्रिय स्थिति निर्मित न हो यह ध्यान रखा जाए। उच्च न्यायालय में भी इस संबंध में याचिका प्रचलित है। उक्त संबंध में प्रचलित याचिका में न्यायालय द्वारा राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को उपरोक्तानुसार बच्चों को लाभ प्राप्त होने के संबंध में सत्यापन किए जाने के निर्देश हैं।

दो अपराधियों पर इनाम घोषित

भिण्ड। पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिह चौहान द्वारा मप्र पुलिस रेग्यूलेशन के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों के अनुसार घोषणा की जाती है कि कोई भी व्यक्ति बंदी बनाने या बंदी करवाने के लिए सही सूचना देने पर पुरस्कृत किया जाएगा। अपराधी गोलू यादव पुत्र संदीप यादव निवासी अकोड़ा थाना ऊमरी पर पांच हजार रुपए एवं मुनीर खां पुत्र रहीम खां निवासी वार्ड क्र.18 इस्लामपुर थाना गोहद पर तीन हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।