भिण्ड, 09 फरवरी। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत चितौरा नहर की पुलिया से पुलिस ने दो आरोपियों को 10 लीटर जहरीली शराब, कट्टा-कारतूस एवं मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 49क आबकारी एक्ट, 39/192(1), 3/181, 146/196 एमव्ही एक्ट, 25(1)(ए) आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम को पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि चितौरा नहर की पुलिया ग्राम चितौरा पर दो व्यक्ति अवैध शराब बेचने की फिराक में खड़े हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया और उनके कब्जे से 10 लीटर जहरीली अवैध शराब कीमत एक हजार रुपए एवं प्लेटिना मोटर साइकिल क्र. एम.पी.33 एम.डी.7755 कीमत करीब 40 हजार रुपए, 315 बोर का कट्टा व एक जिन्दा राउण्ड कीमत करीब 3200 रुपए की बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम रिसू जाट उर्फ घंसा उम्र 21 साल, अजीत सिंह जाट उम्र 25 साल पुत्रगण बच्चू सिंह जाट निवासीग ग्राम पाली डिरमन गोहद बताए हैं।