किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

भिण्ड, 09 नवम्बर। लहार कस्बा क्षेत्र के वार्ड क्र.14 में एक किशोरी ने अपने घर में फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना मंगलवार रात्रि करीब नौ बजे की है।
जानकारी के अनुसार शेरसिंह पुत्र नंदराम दोहरे निवासी वार्ड क्र.14 लहार ने पुलिस को बताया कि उसकी 15 वर्षीय लड़की सेजल उर्फ शगुन ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना उपरांत मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया और धारा 174 सीआरपीसी के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना आरंभ कर दी है।