अवैध शराब सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, मामले दर्ज

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ट्रेक्टर एवं बाईक भी बरामद की

भिण्ड, 09 सितम्बर। नयागांव थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से नौ हजार की अवैध शराब सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ट्रेक्टर व मोटर साइकिल भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार नयागांव थाना पुलिस को गुरुवार की रात्रि में मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि रौरा तिराहे पर एक व्यक्ति ट्रेक्टर में अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को घेर कर पकड़ लिया और उसके कब्जे से 50 क्वार्टर मसाला शराब कीमत 4500 रुपए एवं एक आयशर कंपनी का ट्रेक्टर कीमत पांच लाख रुपए बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम प्रदीप पुत्र राजकुमार रावत उम्र 23 साल निवासी ग्राम दादरपुर, थाना बकेबर, जिला इटावा उप्र बताया है। इसी प्रकार डूंगरपुरा तिराहे से पुलिस ने दो आरोपी देवेश तिवारी एवं बबलू रावत निवासीगण ग्राम दादरपुर, थाना बकेबर, जिला इटावा उप्र को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 50 क्वार्टर मसाला शराब कीमत 4500 रुपए एवं एक मोटर साइकिल कीमत 80 हजार रुपए की बरामद की है।