भिण्ड, 09 सितम्बर। कैम्प कमाण्डेट कर्नल सुमित पंत के नेतृत्व में बीटीआई परिसर में सात से 14 सितंबर तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत शिविर में भिण्ड, मुरैना के लगभग 400 एसडी, एसडब्ल्यू, जेडी, जेडब्ल्यू एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं। शिविर में कैडिटो को फायरिंग, मेप रीडिंग, ड्रिल, पीटी, केरियर इन आर्मड फोरसेर्स एवं जोइनिंग इन आर्मी फोरसेर्स, अग्निवीर आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ।
समर्थन मूल्य पंजीयन की समस्याओं के निराकरण हेतु दल गठित
भिण्ड। नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन हेतु किसानों के पंजीयन 15 सितंबर से किए जाएंगे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बताया कि ने किसानों को पंजीयन में आने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु तकनीकि दल का भी गठन कर दिया है, जिसमें जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्रीमती दीप्ती यादव मो.7999780955, ई-गवर्नेंस मैनेजर सौरभ उपाध्याय मो.9893310941, जिला परियोजना प्रबंधक खाद्य विभाग सौरभ जैन मो.9755130064 एवं कंप्यूटर ऑपरेटर मप्र स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन भिण्ड शिवकुमार शर्मा मो.8770598214 को दल में रखा गया है। उक्त दल पंजीयन में आने वाली किसानों की समस्याओं का समाधान करेगा।