भिण्ड, 15 अगस्त। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत गौरी सरोबर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार उमेश पुत्र सरपंच वाल्मीकि उम्र 34 साल निवासी किले के पीछे पुरानी वस्ती भिण्ड ने रविवार को पुलिस को सूचना दी कि उसका भाई राजकुमार वाल्मीक उम्र 30 शनिवार की रात्रि में शराब के नशे में धुत होकर घर से चला गया। सुबह जानकारी मिली कि राजकुमार का शव चौधरी कोठी मोड़ के पर जिसम के सामने गौरी सरोबर में पानी में डूबा हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीमए के लिए भेजकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।







