भिण्ड, 15 अगस्त। अटेर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम गडेर में एक प्रौढ़ व्यक्ति की बिजली करंट लगने से उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार राकेश सिंह पुत्र वीरसिंह भदौरिया उम्र 26 साल निवासी मेहगांव ने पुलिस को सूचना दी कि गत सात अगस्त को ग्राम गडेर निवासी उसका रिश्तेदार मुलायम पुत्र रघुनाथ भदौरिया उम्र 57 साल निवासी ग्राम गडेर थाना अटेर अपने घर के पास कुआ पर काम कर रहा था, तभी विद्युत लाईन के संपर्क में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था, उसे उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां रविवार की रात्रि में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।







