जहरीला पदाथ गटकने से उपचार के दौरान युवक की मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 15 अगस्त। शहर कोतवाली थाना पुलिस ने जहरीला पदार्थ खाने से उपचार के दौरान ग्वालियर के जेएएच चिकित्सालय में हुई युवक की मौत के मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जेएएच चिकित्सालय के डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसन में पदस्थ चिकित्सक डॉ. अनिकेत कोल्टे ने रविवार को शहर कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि राजू पुत्र उदय सिंह उम्र 30 साल निवासी भिण्ड ने गत 28 जून को जहरीला पदार्थ गटक लिया था, उसे उपचार हेतु जेएएच चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, जहां गत दिवस उपचार के दौरान उसने अपना दम तोड़ दिया।