जान से मारने की नीयत से महिला को मारी गोली, घायल

दो आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

भिण्ड, 02 अगस्त। ऊमरी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम गहवद में रंजिश के चलते दो आरोपियों ने एक महिला को जान से मारने की नीयत से उस पर कट्टे से फायर कर दिया। जिससे गोली सिर के पिछले हिस्से में लगी। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 307, 294, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया श्रीमती जूली पत्नी स्व. सर्वेश यादव उम्र 28 साल निवासी ग्राम गहवद ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की सुबर आरोपीगण जगदीश एवं उमेश यादव ने उसके घर के बाहर गाली गलौज किया। जब फरियादिया ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की नीयत से कट्टे से फायर कर दिया। जिससे गोली उसके सिर के पिछले हिस्से में लगी और खून निकलने लगा। महिला को गंभीर हालत में उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।