किसान कांग्रेस ने आठ सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 26 अप्रैल। गोहद क्षेत्र में फैली समस्याओं को लेकर ब्लॉक किसान कांग्रेस ने अध्यक्ष रविन्द्र वराड़ के निर्देशन में तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम शुभम शर्मा को आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में भारी वाहन की आवाजाही पर साथ पांच से आठ बजे तक रोक लगाई जाने, ओवरलोड वाहनों पर उचित कानूनी कार्रवाई किए जाने, मालनपुर फेक्ट्री का गंदा केमीकल युक्त पानी बेसली जलाशय में आने से रोकने, गोहद नगर व ग्रामीण में पेयजल समस्या का शीघ्र निराकरण करने, अघोषित विद्युत कटौती बंद करने, स्टेशन रोड गोहद चौराहा पर हाथ ठेलो व सब्जी दुकानों की उचित स्थान पर व्यवस्था करने, गोहद नगर में रोड़ों पर गड्ढे हो गए हैं उनकी मरम्मत कराए जाने, गोहद-मौ रोड पेंचवर्क का कार्य जो अधूरा पड़ा है उसे शीघ्र पूरा कराए जाने की मुख्य मांगे हैं। अगर ये सभी मांगों को शीघ्र पूर्ण नहीं कराई गईं तो आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
ज्ञापन सौंपने वालों में रविन्द्र बराड़, सलीम बक्श, राघवेन्द्र तोमर, राजू कक्का, तेहसील शाह, मनोज गुप्ता, प्रमोद शुक्ला, अवधेश शुक्ला, मलकीत सिंह, गगनदीप बराड़, नीरज वित्थरिया, बलजीत सिंह, राजदीप सिंह, सतनाम सिंह, प्यारा सिंह, जीपी खन्ना, पिंकी उचाडिय़ा, प्रदीप नागर, महादेव कुशवाह, रामदास सहित लगभग दो दर्जन से अधिक लोग मौजूद थे।