भिण्ड, 09 अप्रैल। नगर दबोह के वार्ड क्र.आठ नाथ मोहल्ला में शनिवार को एक युवक की डण्डों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। दबोह के करधेन तालाब पर नाथ समुदाये के लोगों की कॉलोनी बनी है, उसी कालोनी से थोड़े आगे कसल वाले रास्ते पर कुछ कंजर समुदाय के लोगों द्वारा कच्ची शराब बेची जाती है। वहीं पर मृतक मोहन नाथ की बॉडी मिली।
मृतक मोहन पुत्र प्राण नाथ उम्र 35 साल निवासी नाथ मोहल्ला वार्ड क्र.आठ नगर में सांप दिखा कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। परिवार वालों ने बताया कि मेरे चाचा को डण्डों से मारा है और वह भागने लगे तो हम लोगों ने उन दोनों युवकों को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए लहार भेज दिया है। वहीं मौके से पुलिस ने हत्या में उपयोग किए गए खून से सने हुए दो डंडे तथा एक मोटर साइकिल जब्त की है। पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।
बताया जाता है कि मृतक शराब पीता था और शराब को ही लेकर उससे झगड़ा हुआ, जिसके चलते दोनों युवकों ने उसे डंडों से इतना मारा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई, मृतक का चेहरा बुरी तरह कुचल दिया था। दबोह पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर मेडीकल के लिए दबोह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया गया, पकड़े गए दोनों युवक ग्राम जाखौली के बताए जा रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक पुलिस प्रकरण दर्ज नहीं कर पाई थी।
इनका कहना है-
करधेन तालाब के पास शाम चार बजे के लगभग मृतक मोहन नाथ का शव मिला था। मृतक की हत्या हुई है, शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पूछताछ की जारी है।
प्रमोद साहू, थाना निरीक्षक दबोह