भिण्ड, 23 मार्च। उत्कृष्ट विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर प्रारंभ शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सत्र 2022 का सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू के आतिथ्य में हुआ एवं अध्यक्षता प्राचार्य पीएस चौहान ने की। विशिष्ट अथिति के रूप में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया उपस्थित रहे। स्वागत भाषण और आभार रासेयो कार्यक्रम अधिकारी धीरज सिंह गुर्जर ने किया। कार्यक्रम का संचालन स्वयं सेवक संजयदत्त शर्मा एवं पुष्पा यादव ने किया।
कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं लक्ष्य गीत- उठें समाज के लिए उठें, उठें -जगें स्वराष्ट्र के लिए जगें जगें से प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर सभी अतिथियों एवं स्वयं सेवकों द्वारा शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुख देव की शहादत को याद करते हुए उन्हे शहीद दिवस पर सजल श्रृद्धांजलि दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शहीदों को स्मरण करते हुए काव्य पाठ एवं नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत गए, जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी पत्रकार रामशंकर शर्मा अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और इशू त्रिपाठी, नंदू शर्मा और और कवि संतोष अवस्थी ने देशभक्ति मुक्तक पढ़कर शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम अधिकारी धीरज गुर्जर ने बताया कि यह शिविर गोद ग्राम रेमजा का पुरा, कुम्हरौआ गायत्री मन्दिर परिसर में 29 मार्च तक चलेगा, जिसमें रोजाना चार सत्र योग प्राणायाम, परियोजना एवं सर्वे कार्य, श्रम सीकर, बौद्धिक सत्र और सांस्कृतिक सत्र संचालित होते हैं। कार्यक्रम में प्राचार्य एमएल वर्मा, सिक्योरिटी प्रशिक्षक भूपेन्द्र सिंह कुशवाह, रानू राजावत, आदित्य दुबे, हरेन्द्र गौतम, मोहित भदौरिया, अदिति, स्वप्निप शर्मा, साक्षी, रौनक राजावत, शाहरुख खान, अंशिका जैन, स्नेहा, निकिता राजावात, लल्लन वर्मा, पूजा शर्मा, रिया, गौरी, खुशी बंसल सहित 50 स्वयं सेवक उपस्थित रहे।