भिण्ड, 23 मार्च। फसल उपार्जन के लिए आने वाले किसानों के लिए पेयजल भोजन एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बुधवार को भाजपा नेता सामाजिक कार्यकर्ता संजीव नायक एडवोकेट ने कलेक्टर भिण्ड के नाम एसडीएम लहार एक पत्र सौंपा।
पत्र में कहा गया है कि चना, मसूर एवं सरसों की फसल का उपार्जन प्रारंभ हो गया है, किसान भाइयों को इस दौरान अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, उपार्जन केन्द्रों पर पेयजल की समुचित व्यवस्था हो, किसानों के लिए छांव का प्रबंध हो एवं हर उपार्जन केन्द्र पर चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध हो साथ ही साथ अगर किसान को उसकी फसल बेचने में एक दिन एवं एक रात्रि से ज्यादा का समय लगता है, तो उसकी भोजन की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा कराई जाए। एडवोकेट संजीव नायक ने कलेक्टर भिण्ड से मांग की है कि किसान भाइयों को कोई भी समस्या न हो इस विषय में प्रशासन को चिंता करने की आवश्यकता है।