रामलीला में हनुमान जी ने लगाई सोने की लंका में आग

भिण्ड, 23 मार्च। वाटर वक्र्स शहीद पार्क के बगल में चल रही रामलीला में भिण्ड के युवा विधायक संजीव सिंह कुशवाह, बाबा भगवान दास, विनोद पंडित ने आरती कर रामलीला का शुभारंभ किया। रामलीला कला मण्डल के अध्यक्ष राजेन्द्र पुरोहित, धर्मसिंह भदौरिया, नमोनारायण दीक्षित एवं विपिन उपाध्याय ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस मौके पर विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कहा कि रामलीला के माध्यम से भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र की महिमा का संदेश मिलता है, हम अपने परिवार समाज और देश को परस्पर प्रेम सहयोग धर्म एवं नीति का पालन करते हुए परम वैभव कै उच्चतम शिखर पर ले जाए। हम आयोजकों को धन्यवाद देते हैं कि वह ग्रामीण कलाकारों के माध्यम से इस परंपरा को जीवंत बनाए हुए हैं। आज की रामलीला में कलाकारों द्वारा लंका दहन का सुंदन मंचन किया गया। जिसमें हनुमान जी ने अपनी पूंछ से सोने की पूरी लंका जला दी।