सहकारिता मंत्री ने अटेर क्षेत्र में किए करोड़ों के लोकार्पण-भूमिपूजन

भिण्ड, 04 मार्च। सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन विभाग के मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया जिले में तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान शुक्रवार को उन्होंने अटेर विधानसभा क्षेत्र ग्राम गोपालपुरा, महापुर, ऐंतहार, बिछौली, मसूरी आदि गांवों में करोड़ों रुपए की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया।
सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन विभाग मंत्री ने शुक्रवार को अटेर क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोपालपुरा में 43 लाख 95 हजार की लागत के चार विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिसके अंतर्गत 12 लाख 85 हजार की लागत के पंचायत भवन का लोकार्पण, सात लाख 80 हजार की लागत के आंगनवाड़ी केन्द्र भवन का लोकार्पण, 14 लाख 30 हजार की लागत की सुदूर सम्पर्क सड़क लावन से गोपालपुरा के लोकार्पण के साथ नौ लाख की लागत के आंगनबाड़ी केन्द्र भवन क्र.दो का भूमिपूजन किया। उन्होंने अटेर क्षेत्र की ग्राम पंचायत महापुर में 97 लाख 77 हजार की लागत के नौ विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिसके अंतर्गत 14 लाख 48 हजार की लागत के पंचायत भवन का लोकार्पण, सात लाख 80 हजार की लागत के आंगनबाड़ी केन्द्र क्र.एक महापुर के भवन का लोकार्पण, सात लाख 80 हजार की लागत के आंगनबाड़ी केन्द्र क्र.दो महापुर के भवन का लोकार्पण, सात लाख 80 हजार की लागत के आंगनबाड़ी भवन चकरपुरा का लोकार्पण, 24 लाख 89 हजार की लागत की सुदूर संपर्क सड़क महापुर की ओर का लोकार्पण, चकरपुरा में पांच लाख की लागत की बाउण्ड्रीवॉल के निर्माण कार्य का भूमिपूजन, महापुरा एवं चकरपुरा में 20 लाख की लागत के नाले निर्माण कार्यों के भूमिपूजन के साथ महापुर में 10 लाख की लागत से तालाब निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। सहकारिता मंत्री ने अटेर क्षेत्र की ग्राम पंचायत ऐतहार में 14 लाख 48 हजार की लागत से निर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया।

पोषण आहार एवं अन्य सामग्री वितरित

सहकारिता एवं लोकसेवा प्रवंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने अडाप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों के लिए कपड़े पोषण आहार एवं अन्य उपयोगी सामग्री वितरित की। इस दौरान मप्र राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम के उपाध्यक्ष डॉ. राजकुमार कुशवाहा, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार उपस्थित रहे। उन्होंने सर्किट हाउस भिण्ड में अंकुर अभियान अंतर्गत पौधारोपण किया।

सहकारिता मंत्री के आज के कार्यक्रम

सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन विभाग के मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया पांच मार्च को सुबह 11 बजे ग्राम बिण्डवा में, दोपहर 12.30 बजे ग्राम खिपौना में विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण व जनसंपर्क करेंगे। 1.30 बजे ग्राम हुलापुरा में जनसंपर्क एवं स्व. रामदास शखवार के निवास पर उनके परिजनों से भेंट, दो बजे ग्राम गोहदूपुरा, रतनपुरा, खेरी एवं जमसारा में जनसंपर्क, तीन बजे ग्राम आकोन में विकास कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण एवं जनसंपर्क करेंगे। मंत्री छह मार्च को सुबह 10.30 बजे ग्राम पंचायत सिहुड़ा, 11.30 बजे ग्राम पंचायत कनावर, दोपहर 1.30 बजे ग्राम पंचायत सांकरी, 2.30 बजे ग्राम पंचायत सराया में विकास कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण व जनसंपर्क, ग्राम ज्ञानपुरा में शा. हाईस्कूल का लोकार्पण करने के उपरांत सहकारिता मंत्री शाम चार बजे भिण्ड से भोपाल के लिए रवाना होंगे।