विधायक ने दी करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात
भिण्ड, 04 मार्च। सदर विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने शुक्रवार को अकोड़ा एवं ऊमरी ग्राम वासियों को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी। जिसमें उन्होंने नगर पंचायत अकोड़ा में लगभग 90 लाख एवं ग्राम पंचायत ऊमरी में 10 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
इस मौके पर विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कहा कि शहर हो या गांव प्रत्येक गली मौहल्ले, टोले मजरे, पंचायतों की मुझे चिंता है जहां-जहां विकास की कमी आएगी। मैं शासन से उन कार्यों को पूर्ण कराने का हर प्रयास करूंगा, उसके बाद भी अगर कोई गांव अछूता रह जाता है तो मैं अपनी निधि से भी उस गांव की समस्या को दूर कर विकास के मार्ग की पर लाऊंगा। प्रत्येक गांव को स्मार्ट गांव में बदलना मेरी प्राथमिकता है। हर गांव मुख्य सड़क से कनेक्ट हो इसके लिए हमेशा फिक्रमंद हूं। क्षेत्र के विकास के लिए जनता कहे या फिर नहीं कहे यह उनकी जबावदेही में शामिल है। यह तीनों विकास कार्यों की मांग वर्षों से लोगों की थी जो आज पूरी होती दिखाई दे रही है।
अकोड़ा में दो सड़कों का भूमिपूजन
विकास कार्यों की सौगात की पहली कड़ी में विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद अकोड़ा में मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना एवं विकास योजनांतर्गत वार्ड क्र.13 में जीप स्टैण्ड से सुखवासी पुरा की ओर सीसी रोड निर्माण कार्य लागत राशि 75 लाख रुपए एवं वार्ड क्र.दो में मन्दिर से उदय सिंह के मकान तक 15 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाएगा, जिसका भूमिपूजन विधायक कुुशवाह ने अपने कर कमलों से किया। नगर परिषद अकोड़ा में कुल 90 लाख रुपए से अधिक की लागत से निर्मित होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में बड़ी तादात में अकोड़ा वासी एवं क्षेत्र के नागरिक उपस्थित रहे।
ऊमरी में सामुदायिक भवन
विधायक कुशवाह ने ग्राम पंचायत ऊमरी में ऊमरेश्वर मन्दिर पर सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की थी, जिसे पूर्ण करते हुए शुक्रवार को ऊमरी पहुंचकर सामुदायिक भवन निर्माण कराने के लिए भूमिपूजन किया। विदित हो कि ऊमरी पंचायत के धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम मन्दिर पर ही आयोजित किए जाते थे, लेकिन कोई भवन न होने से व्यवस्थाओं में कमी महसूस होती थी। उस अभाव को देखते हुए विधायक संजीव सिंह ने सामुदायिक भवन की नींव रखते हुए वह कमी भी पूरी कर दी। जिसके बाद ऊमरी पंचायत के लोगों में खुशी का माहौल बन गया। उन्होंने विधायक को आभार व्यक्त करने के लिए पुष्प मालाओं से स्वागत किया।
भूमिपूजन अवसर पर जनवेदन सिंह यादव, शेरसिंह यादव, शरनलाल यादव, पप्पू राजावत पाण्डरी, पुन्नू ऊमरी, नीतू आड़तिया, मंजेश यादव, सुदीप यादव, प्रशांत उर्फ बापू यादव, पटेल बघेल, सुनील यादव, मनोज यादव, वृन्दावन राजावत लहरौली, सुनील पमार लहरौली, तुन्ना राजावत खरिका, संतोष यादव गेहवत, संतोष यादव ऊमरी, भगवान सिंह किटी सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।