अभियोजन द्वारा कार्यशाला का आयोजन

भिण्ड, 23 जनवरी। लोक अभियोजन संचालनालय मप्र भोपाल के मार्गदर्शन में जिला दण्डाधिकारी भिण्ड एवं पुलिस अधीक्षक भिण्ड की उपस्थिति में होटल किंग्स इम्पीरियल ग्वालियर रोड भिण्ड में चंबल संभाग की लोक अभियोजन अधिकारियों संभागीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में चंबल संभाग अंतर्गत जिला मुरैना एवं भिण्ड के लोक अभियोजन अधिकारीगण उपस्थित रहे।


कार्यशाला का शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यशाला में चार सत्रों में आयोजित की गई। प्रथम सत्र में जिला वैज्ञानिक अधिकारी धर्मवीर कपूर द्वारा डीएनए एप्लीकेशन फॉरेंसिक लॉ विषय पर व्याख्यान दिया गया। द्वितीय सत्र में जिला स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड डॉ. देवेश शर्मा ने बेसिक ऑरियंटेशन ऑफ एमएलसी एण्ड पीएम विषय पर व्याख्यान दिया। तृतीय सत्र में डिप्टी एडवोकेट जनरल राजेश शुक्ला ने अभियोजन का प्रभावी संचालन के विषय पर व्याख्यान दिया। चतुर्थ सत्र में सेवानिवृत्त अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी बीएल शर्मा द्वारा पॉक्सो एक्ट में अनुसंधान एवं विचारण विषय पर प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया गया। कार्यशाला के अंत में जिला दण्डाधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चैहान ने भी अपना उदबोधन दिया। समापन सत्र के दौरान जिला दण्डाधिकारी भिण्ड द्वारा प्रतिभागियों को कार्यशाला में सहभागिता के लिए प्रमाण-पत्र प्रदाय किए गए।