भिण्ड, 23 जून। जिले के शहर कोतवाली एवं गोहद थाने में दो नवविवाहिताओं ने अपने-अपने ससुरालीजनों पर दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनो ही मामलों में फरियादियों की रिपोर्ट कुल आठ लोगों के विरुद्ध धारा 498ए, 323, 294, 506, 34 भादवि, 3/4 दहेज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना पुलिस को फरियादिया श्रीमती मोहिनी पत्नी शैलेन्द्र जैन उम्र 25 निवासी आर्य नगर भिण्ड (मायका) ने पुलिस को बताया कि दहेज की मांग को लेकर उसके ससुरालीजनों ने गत 26 फरवरी 2020 से लेकर 15 अप्रैल 2021 तक उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त किया है। उन्होंने फरियादिया को जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर उसके पति शैलेन्द्र जैन, ससुर राकेश, जेठ शैलू एवं जेठानी खुशबू जैन निवासीगण हाउसिंग कॉलोनी भिण्ड के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।
गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र.10 गोहद (मायका) निवासी फरियादिया श्रीमती नीतू पत्नी सुरेन्द्र प्रजापति उम्र 21 साल ने पुलिस को बताया कि उसके ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर गत 20 जुलाई 2020 से लेकर आज दिनांक तक आए दिन उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट करते आ रहे हैं तथा मानसिक रूप से प्रताडि़त भी करते हैं। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर उसके पति सुरेन्द्र प्रजापति, सास गोमाबाई, जेठ लालाराम प्रजापति एवं कालीचरण उर्फ काले निवासीगण रामदास घाटी तोरियन मोहल्ला, शिंदे की छावनी ग्वालियर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।