भिण्ड, 27 अक्टूबर। शनिवार की रात दबोह थानातंर्गत रिनिया गांव में दो समुदायों के बीच हाल ही में हुए विवाद को लेकर मामला तूल पकड़ता जा रहा है। घटना के संबंध में अखिल भारतीय कौरव क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष मलखान सिंह चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक भिण्ड के नाम दबोह थाना प्रभारी राजेश शर्मा को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया है कि रिनिया गांव में जातिगत विवाद के चलते दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट की गंभीर घटना हुई थी। इसमें कौरव समाज के कुछ लोगों पर दबाव बनाकर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं, जबकि असल में समाज के निर्दोष लोगों को परेशान किया जा रहा है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि घटना के बाद पीड़ित पक्ष की शिकायत के बावजूद उचित एफआईआर दर्ज नहीं की गई, जिससे समाज में रोष व्याप्त है। कौरव समाज ने यह आरोप लगाया कि स्थानीय प्रभावशाली लोगों के दबाव में प्रशासन एकतरफा कार्यवाही कर रहा है और निर्दोष लोगों को फंसाया जा रहा है। इस कारण सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका भी जताई गई है। महासभा के पदाधिकारियों ने मांग की है कि घटना की निष्पक्ष, पारदर्शी और न्यायसंगत जांच कराई जाए ताकि किसी निर्दोष व्यक्ति के साथ अन्याय न हो और वास्तविक दोषियों पर ही कार्रवाई की जाए। साथ ही गांव में पुलिस चौकी की स्थायी व्यवस्था करने की भी मांग की गई है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
ज्ञापन देने वालों संगठन के अध्यक्ष मलखान सिंह चौधरी, विभागीय अध्यक्ष शिवकुमार कौरव, भारतलाल कौरव, रघुवंशी कौरव, विनोद सिंह कौरव , संग्राम महाले सिंह आदि शामिल हैं। संगठन ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि न्याय नहीं मिला तो समाजिक आंदोलन किया जाएगा।







