रीवा, 27 अक्टूबर। नशे के विरुद्ध प्रारंभ किया गया ऑपरेशन प्रहार 2.0 के तारतम्य में सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन गौरव राजपूत, उप महानिरीक्षक रीवा क्षेत्र हेमंत सिंह चौहान एवं पुलिस अधीक्षक रीवा शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा कृष्णा ऑडिटोरियम में रीवा पुलिस के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को बुलाकर ऑपरेशन प्रहार 2.0 अभियान के संबंध में ली गई बैठक।
बैठक के दौरान रीवा समाज को नशे की बुराई से मुक्त कराने के उद्देश्य से रीवा पुलिस द्वारा ऑपरेशन प्रहार 2.0 अभियान प्रभावी तरीके से चलाया जाएगा। से सेय नो टू ड्रग्स के संदेश के साथ युवाओं को नशे से दूर रखने और रीवा जिले को नशामुक्त बनाने की दिशा में बड़ी पहल की जा रही है। अभियान के तहत रीवा पुलिस ने कोरेक्स, गांजा, स्मैक, ब्राउन शुगर और अन्य नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। नशे के सौदागरों के ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है और कई आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ चुके हैं। यह कार्रवाई केवल नशा बेचने वालों तक सीमित नहीं रहेगी। वल्कि जो भी जो नशे के सौदागरों से लेन-देन करते हैं या किसी भी रूप में उन्हें बढ़ावा देते हैं। उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रीवा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक गौरव राजपूत ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति चाहे वह आम नागरिक हो या पुलिस विभाग का कर्मचारी बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की वर्दी पहनने वाले को आदर्श बनना चाहिए, न कि अपराधियों का संरक्षण करने वाला। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन प्रहार 2.0 सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि समाजिक आंदोलन है। इसका उद्देश्य युवाओं को नशे की दलदल से बाहर निकालना और रीवा को नशामुक्त जिला बनाना है। उन्होंने ऑपरेशन 2.0 के तहत कहा कि बीट सिस्टम को मजबूत करने के लिए तथा सूचना तंत्र को और प्रभावी बनाने के लिए इस अभियान के तहत विशेष बल दिया जाएगा तथा जांचकर्ता अधिकारियों को बताया कि वह जांच को गंभीरता से करें जिससे कि अधिक से अधिक आरोपियों को सजा मिल सके। उन्होंने कहा कि विवेचना के दौरान विवेचकों को कार्रवाई में जो कठनाईयां आ रही हैं, विशेष प्रशिक्षण कराया जाएगा।
इस अभियान के तहत जनजागरूकता बढ़ाने के लिए अनेक कार्यक्रम शैक्षणिक संस्थान, स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग मिलकर काम कर रहे हैं। इस अभियान के अंतर्गत नशे की लत से प्रभावित लोगों के लिए उपचार, पुनर्वास और परामर्श की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगीं। रीवा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे नशे के खिलाफ इस जंग में पुलिस का साथ दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या निकटतम थाने में दें।







