शराब छोड़ने की नसीहत पर बड़े भाई ने चाकू से गोदकर की हत्या

भिण्ड, 14 सितम्बर। जिले के रौन थाना क्षेत्रांतर्गत जैतपुरा मढ़ी गांव में बड़े भाई ने छोटे भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना शनिवार रात 10 से 11 बजे के बीच की है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। रौन थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है और उसे जल्द गिरफ्तार कर घटना की सच्चाई सामने लाई जाएगी।
पुलिस के अनुसार 57 वर्षीय उदयवीर राजावत घर पर शराब पी रहा था, इसी दौरान छोटे भाई जगवीर सिंह घर पहुंचे और उन्हें रोका। इस पर दोनों में विवाद हो गया। गुस्से में उदयवीर ने चाकू से छोटे भाई जगवीर पर हमला कर दिया और उसके सीने व पेट में दो वार किए। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हत्या करने के बाद उदयवीर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस जांच में सामने आया कि परिजन वारदात की सूचना छिपाना चाहते थे। लेकिन पुलिस को भनक लगते ही शव को कब्जे में लिया गया और पोस्टमार्टम कराया गया।
कैंसर से पीड़ित है पत्नी
पुलिस के मुताबिक, मृतक जगवीर की पत्नी कैंसर से पीड़ित है और बच्चे दिल्ली में रहते हैं। घर में कुल चार भाई हैं। वारदात के समय महिलाएं घर में मौजूद थीं, लेकिन घटना के बाद चुपचाप अलग हो गईं। आशंका है कि आरोपी की पत्नी ने उसे बचाने की कोशिश की।