– योग से पर्यटन को मिले बढावा किशोरी स्पोर्ट्स क्लब ने दिया संदेश
भिण्ड, 20 जून। किशोरी स्पोर्ट्स क्लब, किशोरी पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा योग दिवस के एक दिन पूर्व मप्र का उत्तरी द्वार भिण्ड और भिण्ड का उत्तरी द्वार प्रमुख पर्यटन स्थल अटेर दुर्ग पर बालक बालिकाओं ने योग करके खेल प्रशिक्षक राधेगोपाल यादव के दिशा निर्देशन में पूरे भारत में और विश्व पटल पर भिण्ड जिले को सकारात्मक पहचान दिलाने के लिए सामूहिक योग किया। इस अवसर पर कृषि मंत्रालय दिल्ली से कंचन चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं।
भिण्ड से शिक्षा लेकर दिल्ली कृषि मंत्रालय में विशिष्ट पद पर पहुंचकर चंबल को पहचान देने वाली कंचन चौहान ने योग के महत्व को बालक बालिकाओं को बताया। उन्होंने कहा कि योग जीवन जीने की पद्धति है, केवल एक दिन योग आसन लगाने से योग के संक्षिप्त रूप से ही परिचय होता है, योग को जानना अलग बात है योग को समझना बहुत ही कठिन है, लेकिन योग समझने से जीवन जीना बहुत सरल हो जाता है, व्यक्ति के व्यक्तित्व विकास में सबसे बेहतरीन योग ही निभा सकता है इसलिए हमें योग से जोडकर के अपने जीवन को आनंद में जीना चाहिए।
खेल प्रशिक्षक राधेगोपाल यादव ने बच्चों को संदेश दिया। अपनी मातृभूमि का ऋण चुकाने के लिए हमें अच्छी भाषाशैली, अच्छा व्यवहार, अच्छी शिक्षा अर्जित करके यहां शिक्षा शारीरिक शिक्षा, खेल, जैविक खेती, पर्यटन और कला को विश्व पटल पर पहचान दिलाने के प्रयास निरंतर करते रहने होंगे। ऐसे सभी क्षेत्रों में निपुणता हासिल करने के लिए हमें योग को अपनाना होगा, जिससे हमारी ऊर्जा का सदुपयोग हो सके और वह हिंसात्मक गतिविधियों से हटकर के कलात्मक गतिविधियों की वृद्धि में सहायक होगी।
इस अवसर पर अशोक तोमर ने कहा कि अटेर को विश्व पटल पर पहचान मिले यह मेरा सपना है और इसे सरकार आने वाली पीढी ही अपने कार्यों से कर सकती है। कार्यक्रम में राधेगोपाल यादव द्वारा लिखा हुआ योग गीत गिटार वादक विशाल आर्य ने नए अंदाज में प्रस्तुतीकरण देकर के सभी का मन मोह लिया, उन्होंने बालक बालिकाऔ की फरमाइश पर भी गीत सुनाए। अंत में आभार मुकुटपुरा निवासी अंग्रेजी के शिक्षक नितिन दीक्षित ने व्यक्त किया। इस अवसर पर किशोरी संस्था सचिव कृष्ण गोपाल, सोनपाल यादव, संजीव श्रीवास्तव, निश्छल यादव, वाटर स्पोर्ट्स के खिलाडी बालक-बालिका सहित खेल, कला और योग प्रेमी उपस्थित थे।