– समय पर लाभ दिए जाने के निर्देश दिए
भिण्ड, 20 जून। शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद एवं स्पॉन्सरशिप योजना अंतर्गत देख-रेख एवं संरक्षण के जरूरतमंद बालकों को चार हजार की सहायता राशि प्रति माह के मान से लाभान्वित किया जा रहा है, ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता दोनों की मृत्यु हो चुकी है और जो अपने विस्तृत परिवारजन, रिश्तेदार के साथ निवासरत हैं बच्चों को शासन द्वारा प्रदाय की जाने वाली राशि का उपयोग उनके भरण पोषण शिक्षा स्वास्थ्य देखभाल व अन्य अनिवार्य जरूरत की पूर्ति उनके संरक्षकों द्वारा किया जा रहा है अथवा नहीं, इस संबंध में जानकारी हेतु संभागीय संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास डीके सिद्धार्थ ने जिला भिण्ड अंतर्गत लाभान्वित किया जा रहे बालकों से मुलाकात की। संयुक्त संचालक के साथ जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन तिवारी के निर्देशन में महिला बाल विकास से बाल संरक्षण अधिकारी अनिल कुमार शर्मा ,परियोजना भिण्ड ग्रामीण से ब्लॉक कोऑर्डिनेटर गिरीश शर्मा, भिण्ड शहरी परियोजना से पर्यवेक्षक सुलक्षणा चौरसिया, साधना चौधरी, रजनी कुशवाह उपस्थित रहे।
सबसे पहले संयुक्त संचालक ने निरंजना नगर वार्ड क्र.24, वीरेन्द्र नगर वार्ड क्र.7 और मातादीन का पुरा वार्ड क्र.39 में ऐसे बच्चों से मुलाकात की, इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ उनके संरक्षण से संपर्क किया और शासन द्वारा दी जा रही राशि, संरक्षक व परिवारजन द्वारा बच्चों के प्रति व्यवहार उनकी देख-रेख व्यवस्थाओं की एवं विद्यालयीन शिक्षा की जानकारी ली। बच्चों ने अपने संरक्षक के साथ अच्छी तरह रहना व शिक्षा प्राप्त करना बताया। बच्चों के संरक्षकों ने शासन से नियमित रूप से निर्धारित लाभान्वित राशि प्राप्त होना बताया एवं किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होना बताया। इसके पश्चात संयुक्त संचालक ने जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय उपस्थित होकर समस्त स्टेक होल्डरों की बैठक आयोजित की। जिसमें सभी को निर्देश दिए गए कि ऐसे बच्चों का सतत निगरानी रखी जाए एवं उन्हें शासन द्वारा प्राप्त होने वाली सहायता राशि समय पर मिले ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित हो, साथ ही अन्य योजनाएं जिसमें वह पात्रता रखते हैं ऐसे बालकों को उनसे जोडा जाए। इसके साथ-साथ संचालक ने कार्यालय में उपस्थित विभिन्न विभाग की योजनाओं की समीक्षा भी की। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन तिवारी, परियोजना कार्यालय से विभिन्न पर्यवेक्षक जिला कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।