आशा कार्यकर्ताओं को मिलेगा न्याय, कलेक्टर ने दिया आश्वासन

भिण्ड, 20 जून। आशा कार्यकर्ता बीस दिन से शासकीय अस्पताल मेहगांव में धरने पर बैठी हुई हैं। उनकी जायज मांगों को लेकर रोजाना धरना जारी है। प्रदेश कांग्रेस सेवादल के उपाध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य शर्मा को जब यह पता चला कि आशा कार्यकर्ताओं के साथ सरकार अनदेखी कर रही है, तो वह अपने सभी सेवादल, जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ धरना स्थल पर पहुंचे। धरना स्थल पर बृजकिशोर शर्मा ने आशा कार्यकर्ता सुनीता शर्मा से बात की तो उन्होंने अपनी मांगों को लेकर हमें एक ज्ञापन सौंपा। आशा कार्यकर्ता और सहयोगिनी कार्यकर्ताओं ने बताया कि हमने पूरे कोरोना काल के समय पूरे जिले में तहसील में घर-घर जाकर के लोगों का हालचाल जाना और मास्क वितरित किए और उनके हालचाल जानने के लिए हमेशा ग्रामीण अंचल में बनी रहीं। सरकार ने हमें ना कोई भुगतान दिया और कहा कि आप सरकार का सहयोग करते रहें। हमारी मांग है कि 18 हजार रुपए आशा कार्यकर्ताओं को और आशा सहयोगिनी को 24 हजार रुपए वेतन दिया जाए तथा हमारे परिवार में भी अनुकंपा नियुक्ति का प्रावधान किया जाए।
धरना स्थल से प्रदेश कांग्रेस सेवादल के उपाध्यक्ष बृजकिशोर शर्मा ने कलेक्टर भिण्ड से मोबाइल पर बात की और बताया कि आशा कार्यकर्ता लगातार 20 दिन से धरने पर बैठी हुई हैं, तो कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि इनकी समस्या का समाधान सरकार स्तर पर हो रहा है, हमारी ओर से इनका जितना सहयोग हो सकता है हम करेंगे। उन्होंने सरकार को आशा कार्यकर्ताओं को नियमित करने के लिए पत्र भी लिखा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजीत मिश्रा ने भी फोन पर आश्वासन दिया कि आप आशा कार्यकर्ताओं को समझाइएं, वह काम करें। उनकी जो मांगे हैं, हम सरकार से उनकी मांगों को स्वीकृत कराने की कार्रवाई कर रहे हैं। ब्रजकिशोर शर्मा के साथ धरना स्थल पर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष जबर सिंह कुशवाहा, जिला कांग्रेस के सचिव मनीष शिवहरे, जिला कांग्रेस सेवादल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. बृजेश मौर्य, धनीराम, पप्पू, रईस खान आदि कांग्रेसजन पहुंचे और आशा कार्यकर्ताओं का साथ देने का वादा किया।