भिण्ड, 11 जून। सीएम हेल्पलाईन में समाधानकारक जवाब फीड न करने पर फूफ तहसील भिण्ड के राजस्व निरीक्षक को निलंबित किया गया था। जिसे कलेक्टर भिण्ड ने सचेत करते हुए एक आदेश के तहत बहाल कर उनको पुन: पदस्थ किया है।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जारी आदेश में कहा है कि कृष्णबिहारी द्विवेदी राजस्व निरीक्षक वृत्त फूफ तहसील भिण्ड को कार्यालय आदेश क्र./क्यू-8/भू-अभि/स्था-1/2025/1413 दि. 9 जून 2025 द्वारा सीएम हेल्पलाईन शिकायत क्र.31977907 दि. 22 अप्रैल 2025 में असमानधान कारक जवाब फड करने के कारण निलंबित किया गया था। राजस्व निरीक्षणक कृष्णबिहारी को भविष्य के लिए सचेत करते हुए निलंबन से बहाल किया जाकर यथावत पदस्थ किया जाता है। निलंबन अवधि सभी स्वत्वों के लिए सेवा अवधि मान्य की जाएगी।