गोरमी थाना प्रभारी ने बड़ी मात्रा में पकड़ी बिस्फोटक सामग्री

पौने दो लाख फटाके सहित अन्य बारुद बरामद

भिण्ड, 24 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनोज कुमार सिंह द्वारा दीपावली को ध्यान में रखते हुए अवैध फटाका बालों पर कार्रवाई करने निर्देश दिया गया है, ताकि कोई जनहानि ना हो सके। इसी अभियान के तहत रविवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे के मार्गदर्शन व एसडीओपी मेहगांव आरकेएस राठौर के निर्देशन में थाना प्रभारी गोरमी सुरेश चंद्र शर्मा ने मुखबिर की सूचना पर से ग्राम सुकाण्ड से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपीगण के विरुद्ध धारा 9ख विस्फोटक अधिनियम के तहत अपराध क्र.294/21 कायम किया गया है।

भारी मात्रा में बोरों में भरी विस्फोटक सामग्री एवं मौके पर कार्रवाई करती पुलिस

जानकारी के अनुसार ग्राम सुकाण्ड से आरोपी लल्ली उर्फ सुलेमान खान पुत्र अल्लादीन खान उम्र 40 साल, शकूर खान पुत्र अहमद खान उम्र 62 साल निवासी गण सुकांड के कब्जे से 10 बोरों में भरे हुए फटाके काशीराम सहित अन्य बारुद के सामान बरामद किया गया है। जिसकी कीमत करीब पौने दो लाख रुपए बताई जा रही है। ज्ञातव्य रहे कि थाना गोरमी में जब से सुरेश चंद्र शर्मा पदस्थ हुए हुए हैं तब से उनकी धमाकेदार कार्रवाई निरंतर जारी है। नगर के व्यपारी वर्ग की माने तो नगर में जेबकतरे, चोर-उचक्के काफी संभल कर बाजार में निकलते हैं, उनके चहरे पर टीआई सुरेश शर्मा का खौफ साफ नजर आता है।