– माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर निराश्रित बच्चों को वितरित की पाठ्य सामग्री
भिण्ड, 30 सितम्बर। विकसित भारत की सोच रखने वाले कैलाशवासी महाराज माधवराव सिंधिया ने भारत को हमेशा विश्व पटल पर अग्रिम पंक्ति में रखा। यह विचार समाजसेवी सुनील दुबे ने माधवराव सिंधिया की 23वी पुण्यतिथि पर बच्चों के बीच में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्ति किए और निराश्रित बच्चों को पाठ सामग्री, बैग, पेन, रफ कॉपी, पेंसिल आदि वितरित किए।
उन्होंने कहा कि माधवराव महाराज की सोच हमेशा लोगों को समानता का अधिकार दिलाने की रही। उन्होंने हमेशा भेदभाव मिटकर समग्र समाज के विकास की बात कही। उन्होंने भिण्ड जिले को ही नहीं, बल्कि पूरे देश को शिक्षा, रेलवे व उद्योग के साथ-साथ सामाजिक समानता की सोच को आगे बढाया। कैलाशवासी महाराज सिंधिया ने भिण्ड जिले को महाराजा जीवाजीराव सिंधिया कॉलेज जैसा एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान दिया एवं भिण्ड जिले को बडे जिलों से जुडने के लिए रेलवे लाइन दी, यह सब विकास दर्शाने के लिए और महाराज की विकास के प्रति सोच को दर्शाने के लिए काफी है। कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा के मण्डल अध्यक्ष प्रदीप सिंह भदौरिया, प्रदेश कार्य समिति सदस्य रामअवतार शिवहरे, उमाशंकर शर्मा, अंकित दुबे, योगेश यादव, जितेन्द्र यादव, मोहित पाण्डे आदि लोगों ने पुष्पांजलि करके अपने शब्द रखे और महाराज को नमन किया।