सुबह-सुबह कोचिंग सेंटरों पर लगी थाना प्रभारी लहार की क्लास

– छात्र-छात्रओं, शिक्षकों व कोचिंग संचालकों से किया संवाद

भिण्ड, 30 सितम्बर। लहार थाना प्रभारी ने सोमवार की सुबह नगर के कोचिंग सेंटरों पर क्लास लगाई। जिसमें छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कोचिंग संचालकों से संवाद किया।
थाना प्रभारी ने कहा कि छात्र-छात्रा कोचिंग सेंटर के बाहर रोड पर अनावश्यक रूप से बाहन खडा नहीं करने। उन्होंने रोड जाम करके खडा ना होने की समझाइश दी। कस्बे में जगह-जगह घूमते मिले छात्रों को अनावश्यक नहीं घूमने की दी समझाइश, कोचिंग संचालकों को छात्रों के वहान व्यवस्थित खडा कराने, कोचिंग पर आते समय व कोचिंग खत्म होने के पश्चात छात्रों को रोड से व्यवस्थित निकालना तथा सीसीटीवी कैमरे रोड पर लगवाने की समझाइश दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं को डायल 100 सेवा एंबुलेंस महिला हेल्पलाइन नंबर ऑन की सेवाओं से अवगत कराया। कोचिंग सेंटरों पर स्वयं का नंबर नोट कराकर छात्र-छात्राओं को किसी भी तरह की परेशानी आने पर तुरत मदद करने का आश्वासन दिया।