सिक्स लेन अभियान को लेकर रैली व नुक्कड सभाएं 30 को

भिण्ड, 24 सितम्बर। ग्वालियर-भिण्ड हाईवे को सिक्स लेन बनाए जाने की मांग को लेकर शुरू किए गए अभियान को संत समाज का सहयोग मिला। जिसके बाद आयोजक पूर्व सैनिकों, समाजसेवी व युवाओं सहयोग से आगामी 30 सितंबर को रैली निकलना तय हुआ है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में सुनील फौजी ने बताया कि ग्राम पिडोरा में अभियान को लेकर जन सभा आयोजित हुई। जिसमें लोधी समाज ने अभियान को समर्थन दिया और संगठन के जिला अध्यक्ष सरपंच पीपरी अजमेर सिंह लोधी ने समाज की तरफ से समर्थन पत्र भी सौंपा। इसके साथ ही श्रीवास समाज संघ के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी पवन श्रीवास, जिलाध्यक्ष शंभूदयाल श्रीवास ने भी समर्थन दिया। जनसंपर्क में जीतू जामपुरा, जितेन्द्र फौजी, अरविन्द शर्मा, विनोद शर्मा फूफ, रोकी तोमर, श्यामसुंदर शर्मा, जीतू पचौरी, राधारमण शर्मा, कौशल किशोर, अजीत दिघर्रा, पिंकू पुरोहित, ब्रह्मप्रकाश समाधिया, रामू समाधिया आदि शामिल रहे।