सरस्वती शिशु मन्दिर आशापुरी को पॉलिथिन मुक्त बनाएं : राजेन्द्र सिंह

– पर्यावरण जन जागरुकता अभियान

आशापुरी/औगंज, 18 सितम्बर। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा मार्गदर्शित भोजपुर ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला रायसेन द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय आशापुरी में पर्यावरण संरक्षण जन जागरण अभियान चलाया गया।

पर्यावरण के प्रांतीय संयोजक राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने ईको क्लब का गठन कर उनको दायित्व बोध कराया। उन्होंने कहा कि यह छात्र परिषद पर्यावरण संरक्षण अभियान में सहयोग कर समाज में जागरूकता पैदा करने का काम करेगी। भैया-बहिनों को प्लास्टिक मुक्त गांव बनाने के लिए ईको ब्रिक निर्माण करना सिखाया। अपने विद्यालय, कार्यालय, घर एवं गांव को हमें मिलकर पॉलिथिन मुक्त बनाना है। इसके लिए अनुपयोगी प्लास्टिक बोतल में अनुपयोगी पन्नी (पॉलिथिन) भरकर ईकोब्रक बनाते हैं। पॉलिथीन पर्यावरण के लिए बहुत नुकसान दायक है, इसका कम से कम उपयोग करें। इसकी जगह कपडे का थैला लेकर बाजार जाएं। उन्होंने छात्रों को तीन क्क का फार्मूला बताया, जिनमें- पेड लगाओ, पानी बचाओ, पॉलिथिन हटाओ। सभी छात्रों एवं आचार्य परिवार ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज सेन, ईको क्लब प्रभारी रंजना इंमने दीदी, आचार्य परिवार एवं भैया-बहिन उपस्थित रहे।