अटेर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के समापन पर खिलाडियो को किट वितरित
भिण्ड 19जून:- मध्य प्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वधान में एवं भिंड कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्त एवं पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव, निर्देशन में जिला खेल अधिकारी श्री जोसफ बक्सला एवं कार्यालय बाबू रामबाबू कुशवा के सफल मार्गदर्शन में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। ब्लॉक युवा समन्वयक अटेर नीरज सिंह बघेल ने बताया कि अटेर के किला खेल मेदान पर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 08 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के बालक एवं बालिकाओं के लिए खो-खो रंजीत सिंह गुर्जर, विजय श्रीवास, वॉलीवालीवाल ( अजय कुमार मोर्य ) गेम्स के विशेष प्रशिक्षकों के द्वारा बारीकी से एक माह तक लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा था जिसका आज समापन किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में जनपद सदस्य अटेर श्रीमती नीलम गुर्जर, भूपेन्द्र गुर्जर एवं शासकीय कॉलेज अटेर के प्राचार्य श्री रामेन्द्र सिंह परिहार शामिल रहे ग्रीष्मकालीनखेल प्रशिक्षण शिविर में लगातार प्रशिक्षण ले रहे खिलाडियो के लिए श्री कोस्तुक रंजन प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अटेर एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग भिंड को ओर से प्रशिक्षको जो मानदेय दिया गया, प्रशिक्षको ने वह मानदेय दान किया, जिसके सहयोग से खिलाडियो को किट वितरित की गई।