आप पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार, वक्फबोर्ड घोटाले में ई.डी. की बड़ी कार्रवाई
दिल्ली 18अप्रैल:- आम आदमी पार्टी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद ई.डी. ने एक और गिरफ्तारी की। ई.डी. ने वक्फ बोर्ड घोटाले में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ई.डी. ने वक्फ बोर्ड नियुक्ति में हुए घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया है। विधायक अमानतुल्ला खान पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में काम करते हुए 32 लोगों को नियमों के विरुद्ध (उल्लंघन) करते हुए भर्ती किया था।