शा. महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ. मा. वि. की छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण

शा. महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ. मा. वि. भिण्ड की छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम समाजिक वानिकी (रोपणी)छोलियाना भिण्ड मे

भिण्ड 07अप्रेल:- रविवार को शा. महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ. मा. वि. भिण्ड की करीब अदा सैकड़ा छात्राओं ने एकदिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम सामाजिक वानिकीय (रोपणी) छोलियाना नर्सरी भिण्ड मे किया जिसमे नर्सरी विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा छात्राओं को पौधों की जानकारी अवगत कराया गया एवं हर एक पेड की उपयोगिता के बारे म बताया गया। इस अवसर पर देवेंद्र तिवारी रोपण प्रभारी और विशाल भदौरिया रोपणी सहायक रोपणी भिण्ड ने छात्राओं को बताया की इस भिण्ड की नर्सरी की शुरुआत 2004 से प्रारंभ हुई और नर्सरी का नाम छोलिया इसलिए रखा गया क्योंकि इस नर्सरी में सबसे पहले छोले के पेड़ उगाये गए थे। इस कार्यक्रम मे शिक्षिका रेखा शिवहरे ने कहा कि हम सबको वृक्ष लगाने चाहिए उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा की हम अपने जीवनकाल मे कमसे कम एक लाख पौधो का रोपण करेंगे सभी बच्चियों को मिलकर हमारे वृक्षारोपण कार्यक्रम को आगे बढ़ाना है। इस अवसर पर सहायक के रूप मे उपस्थित रहे शिक्षक सौरभ पाल ने छात्राओं को शपथ दिलाई की हम सब पॉलिथीन का काम प्रयोग करेंगे और जन्मदिन या किसी उत्सव पर निशुल्क एक पेड उपहार के रूप मे प्रदान करने की कोशिश करेंगे और उन्होंने अपने विद्यालय की प्राचार्य महोदय एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को भी धन्यवाद दिया की उनके मार्गदर्शन मे विद्यालय इस प्रकार की अनेक शैक्षणिक गतिविधियां और नवाचार हो रहे हैं | इस अवसर पर छात्राओं ने कहा की हमें नर्सरी में आकर वेहद खुशी हो रही है की एक शासकीय विद्यालय मे हम सबको निशुल्क शैक्षणिक कार्यक्रम एवं नवाचार गतिविधियां कराई जाती हैं इस कार्यक्रम मे सहायक के रूप मे रेखा शिवहरे शिक्षिका सौरभ पाल शिक्षक कु. आकांक्षा गोयल,वर्षा भदोरिया, नेहा तोमर,ममता कुशवाहा,खुशी शाक्य,स्वीटी राठौर,प्राची चौहान, शबाना, कल्याणीशर्मा,गीता,सवाना खान,दीक्षा बघेल नंदिनी,संध्या ओझा, खुशी बघेल शिवानी वाथम पूनम राठौर, डोली सोनी,रेशमा, सरोज,भारती,दिव्या, अंजलि चौरसिया, पूजा रोशनी रीता दौहरे,शिवानी,पूजा, सृष्टि आदि छात्र उपस्थिति रही