भिण्ड, 29 दिसम्बर। जिला अतंर्गत फोती शस्त्र लाइसेंस अतंरण हेतु लगभग 156 आवेदकों के आवेदन पत्र कार्यालय जिला दण्डाधिकारी, (आम्र्स शाखा) जिला भिण्ड में विचाराधीन है। उक्त आवेदन पत्रों पर दो जनवरी को सुबह 11 बजे से कलेक्ट्रेट कार्यालय जिला भिण्ड में जनसुनवाई के दौरान सुनवाई की जाएगी। सर्व संबंधित आवेदक अपने दस्तावेजों सहित निर्धारित समय व दिनांक को उपस्थित रहें।
विद्यालयीन शिक्षक संघ ने स्वत्वों के निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा
मौ। विद्यालयीन शिक्षक संघ ने मौ संकुल केन्द्र अंतर्गत शिक्षकों के स्वत्वों के निराकरण हेतु मौ इकाई संयोजक राजाराम यादव ने ज्ञापन सौंपा। जिसमें सातवें वेतन एरियर की चतुर्थ किश्त का भुगतान करने एवं कोरोनाकाल के दौरान प्रदत्त वेतन एरियर एवं जनवरी 2023 में प्रदत्त डीए एरियर भुगतान किए जाने की मांग की है।