भिण्ड, 14 जून। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत बीटीआई स्कूल के सामने भिण्ड से पुलिस ने अवैध शराब सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनसुार रविवार की रात्रि में पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि बीटीआई स्कूल के सामने एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को घेर कर पकड़ लिया और उसके कब्जे से 18 क्वार्टर देशी मदिरा कीमत 1800 रुपए की बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम अमित पुत्र सुरेश शाक्य निवासी गली नं.एक महावीर नगर भिण्ड बताया है।